Thursday, September 5, 2013

Vally Of Flowers In India Uttarakhand


फेसबुक उत्तराखंड


उत्तराखंड में 80 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली फूलों की घाटी
  
उत्तराखंड की गोद में समाई एवं 80 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली फूलों की घाटी ने पूरी दुनिया में अपना एक अहम् स्थान बनाया है। इसी लिए यूनिस्को ने इसे "वर्ल्ड हेरिटेज" की उपाधि दी है लेकिन हमारी भारतीय सरकार को तो शायद इस बात पर गर्व ही नहीं होता की दुनिया की सबसे सुन्दर एवं सबसे बड़ी फूलों की घाटी हमारे देश में है जो की स्विज़ेर्लैंड के पर्यटन को भी काफी पीछे छोड़ सकती है लेकिन यह तभी हो सकता है जब यहाँ पर उच्चस्तरीय इन्फ्रास्ट्रकचर एवं यात्रा की मूलभूत सभी सुविधाएँ प्रदान की जाएँ। हमारे देश का रूपया जो डॉलर के मुकाबले कमज़ोर हुआ है मुझे पूरा यकीन है की उच्चस्तरीय इन्फ्रास्ट्रकचर एवं यात्रा की मूलभूत सभी सुविधाओं से युक्त होने पर यह फूलों की घाटी पूरी दुनिया के पर्यटन को खींचकर हमारे देश में इतना विदेशी मुद्रा एकत्रित कर देगी की एक दिन डॉलर के मुकाबले रूपया ही पूरी दुनिया में राज़ करेगा।
अगर आप इस बात से सहमत हो तो कृपया अपने मित्रों से शेयर जरूर करें।
धन्यवाद

No comments: